बाल्यकाल से स्वस्थ दिनचर्या अपनाना स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी – डा अनिल मैहता
आरोग्य भारती द्वारा आयोजित आयुर्वेद बाल रक्षा किट वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए आरोग्य भारती हिमाचल प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ अनिल मैहता ने कहा कि बाल्यकाल से स्वस्थ दिनचर्या अपनाना स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है। आज माधव सृष्टि गण की सेर,सोलन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर मे छात्रों बाल रक्षा किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद नई दिल्ली द्वारा विकसित इस बाल रक्षा किट इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर सिद्ध हुई है। हिमाचल शिक्षा समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में व्यस्कों, अध्यापकों तथा स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य रक्षा किट का निःशुल्क वितरण आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित, जिला सोलन से डॉ हेमराज शर्मा तथा श्री सोहन सिंह शास्त्री जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश पंडित, हिमाचल प्रांत उपाध्यक्ष् डा अनिल मेहता, योग भारती हिमाचल के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति, शिमला जिलाध्यक्ष डा नरेश कुमार शर्मा, श्री विजेंद्र धवन, श्री सुरेश गुप्ता, श्रीमती सुषमा सूद, आरोग्य भारती जिला सोलन के डा हेम राज शर्मा, डा एस एस परमार, डा बालमुकंद , श्री गणेश जैतक, स्कूल के संरक्षक श्री सोहन सिंह शास्त्री, मुख्याध्यपक् श्री बोधराज तथा स्कूल के अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे । समारोह का समापन डा बालमुकंद जी के धन्यवाद प्रस्तावना से हुआ ।