लाहौल स्पीति में साहसिक खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा, नई पैराग्लाइडिंग साइट्स होंगी चिन्हित

जिला लाहौल-स्पीति में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए जल्द ही टिलिंग गांव से पैराग्लाइडिंग की गतिविधियां शुरू की जाएगी। जहां से मानव परिंदे उड़ान भरते नजर आएंगे। वहीं घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग की नई साइट्स को विकसित किया जाएगा। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। यह बात स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने लाहौल के शुलिंग, रालिंग, जागला, मुर्तिचा, खांगसर, टिलिंग, गोंदला के साथ लगते गांवों में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत कही।

उन्होंने कहा कि घाटी के युवाओं को पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियों में शामिल कर स्वरोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में शुमार है। ऐसे में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के साथ उन्होंने एक मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके तहत लाहौल-स्पीति में साहसिक खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके तहत नए आइस स्केटिंग रिंग, हेली स्कीइंग, जिला के अनछुए पर्यटक स्थलों को उजागर करने की दृष्टि से भी कार्य योजना पर इको टूरिज्म सोसाइटियों के माध्यम से प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने आने वाले समय में सैलानियों को रोपवे की सुविधा भी घाटी में उपलब्ध करवाने की बात कही।

विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि घाटी के युवाओं को साहसिक खेलों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अच्छी तरह ट्रेनिंग हासिल करने के बाद घाटी के युवा आने वाले समय में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को साहसिक खेलों को लेकर भी प्रशिक्षित करेंगे, इस को लेकर एक एडवेंचर स्पोर्ट्स का ट्रेनिंग बेस कैंप भी यहां तैयार किया जाएगा जिस के लिए प्रशासन को संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। घाटी के युवाओं को पर्यटन कारोबार से जोड़ने के लिए जहां सरकार के माध्यम से हर सुविधा युवाओं को उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अच्छे रेस्तरां और होटलज़ के लिए भी मूलभूत सुविधाएं भी जुटाई  जाएंगी।

विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में जहां इन दिनों पैराग्लाइडिंग के माध्यम से युवा स्वरोजगार से जुड़े हैं। वहीं आने वाले समय में लाहौल के विभिन्न क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग साइट्स स्थापित की जाएगी। यहां के युवाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टिलिंग में उन्होंने जिला प्रशासन के साथ पैराग्लाइडिंग साइट्स का जायजा लिया है। जल्द ही इस क्षेत्र से मानव परिंदे उड़ान भरते नजर आएंगे।

इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने तिनन एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों के साथ भी बैठक कर पर्यटन को लेकर रणनीति पर चर्चा की। विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि जून माह के पहले सप्ताह में लाहौल-स्पीति में विशेष पौधारोपण अभियान का आगाज किया जाएगा। इसके साथ-साथ घाटी में पानी की समस्या न हो इसे लेकर भी प्रशासन को विशेष दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

इस दौरान जिला परिषद की अध्यक्ष अनुराधा राणा,अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विनोद, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम सहित लाहौल-स्पीति प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी विधायक के साथ मौजूद रहे।