मणिपुर हिंसा में फंसे शिमला के छात्रों के लिए एडवाइजरी…

 मणिपुर हिंसा में फंसे शिमला के स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक यदि कोई छात्र मदद चाहता है तो मोबाइल  नंबर 98169-66635 या 0177-266988  पर संपर्क कर सकता है। उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि कोई भी छात्र घर वापस आना चाहता है तो विशाल से संपर्क किया जा सकता है।

बता दें कि पिछले सप्ताह मणिपुर के आदिवासी व बहुसंख्यक मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें करीब 54 लोग मारे गए। इसके बाद हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। हिंसा के बाद हजारों लोग विस्थापित भी हुए हैं। वहीं मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों से लोगों को सकुशल निकालने के लिए भी अभियान शुरू हुए। स्पेशल फ्लाइटस के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल से देश को जोड़ने वाली सड़कें हिंसाग्रस्त इलाकों से होकर गुजरती हैं। सड़क मार्ग के अलावा रेल मार्ग भी प्रभावित हुआ है। मणिपुर में बाहरी राज्यों के छात्र आईआईटी, एनआईटी के अलावा मेडिकल संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उनके लिए स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। लिहाजा राज्य सरकारों ने रेस्क्यू के लिए स्वयं पहल की है। इम्फाल से बाहर निकलने के लिए एकमात्र ऑप्शन फ्लाइट्स ही हैं।

इम्फाल से कोलकात्ता रूट पर हवाई किराए में बढ़ोतरी हुई है। अगले कुछ दिन तमाम फ्लाइटस बुक हैं। इतना ही नहीं किराया प्रति व्यक्ति 30 हजार तक पहुंच गया है। मणिपुर में दूसरे राज्यों के हजारों छात्र फंसे हुए हैं।