एडवोकेट नवनीत ने हाल ही में लॉ की पढ़ाई पूरी की है। कुछ समय पहले तक मंडी अदालत में प्रैक्टिस करता था, लेकिन सिर पर कर्जा ज्यादा होने की वजह से वकालत छोड़ दी। शॉटकट के माध्यम से रुपये कमाने की सोची।

हिमाचल प्रदेश में चालू सीजन में सेब ढुलाई के लिए बाहरी राज्यों के ट्रकों को अगस्त के पहले हफ्ते से टैक्स में छूट मिलेगी। सरकार ने राज्य में इस साल सात लाख मीट्रिक टन सेब उत्पादन होने का अनुमान लगाया है। पिछले साल के मुकाबले सेब की अधिक पैदावार होने के कारण बागवानों को अधिक ट्रकों की जरूरत रहेगी। देश की मंडियों में सेब समय पर पहुंचाने के लिए चालू सीजन में बाहरी राज्यों के ट्रक समय पर जुटाना जरूरी है। सरकार अगस्त के पहले हफ्ते से बाहरी राज्यों के ट्रकों को गुड्स टैक्स में छूट देना शुरू कर देगी। यह छूट सेब सीजन खत्म होने तक यानी नवंबर तक  दी जाएगी।

सेब सीजन में बाहरी राज्यों के ट्रकों को टैक्स में छूट देने के संबंध में शीघ्र सरकार अधिसूचना जारी करेगी। हिमाचल प्रदेश किसान संघर्ष समिति के महासचिव संजय चौहान ने कहा कि सेब सीजन में तेजी आने से पहले बाहरी राज्यों के ट्रकों को समय पर टैक्स में छूट दी जाए। राज्य के अतिरिक्त निदेशक घनश्याम ने कहा कि सरकार सेब सीजन में बाहरी ट्रकों को सेब ढुलाई के लिए नवंबर तक गुड्स टैक्स में सरकार छूट देती है।  

सेब ढुलाई के लिए इन राज्यों से आते हैं ट्रक
राज्य में सेब सीजन के दौरान सेब ढुलाई के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से ट्रक आते हैं। बाहरी राज्यों के ट्रकों को टैक्स में छूट देने के बाद ट्रकों की आवाजाही बढ़ती है। कई बार ट्रकों की कमी के कारण बागवानों को सेब ढुलाई के लिए ट्रकों का संकट रहता है। हिमाचल में सेब की ढुलाई के लिए ट्रकों की संख्या काफी कम है। अधिकांश ट्रक राज्य में सीमेंट ढुलाई का काम करते हैं।