भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज अगले महीने शुरू हो रही है. सीरीज के लिए पहली बार तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय टीम में जगह मिली है. उन्होंने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 22 विकेट लिए थे. वे लगातार 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं
. उन्होंने टी20 लीग में 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी. यह किसी भी भारतीय गेंदबाज की आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद भी है. सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे.
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने भारत रवाना होने से पहले जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, उमरान मलिक भारतीय टीम के अहम तेज गेंदबाज हैं.
आईपीएल भारतीय टीम के लिए शानदार रहा है, क्योंकि इससे उन्हें तेज गेंदबाजी के विकल्पों को पता लगाने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए बड़े हुए हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद का सामना करना पसंद करता है. लेकिन आप जितना हो सके तैयारी करें.