डैहर। सुंदरनगर उपमंडल के डैहर में सोमवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब निर्माणाधीन कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के पुल निर्माण में लगे एक स्थानीय 36 वर्षीय युवक देशराज की मौत हो गई। उसकी मौत होने के 11 घंटों बाद जिला प्रशासन मंडी की मध्यस्था के बाद रात एक बजे के करीब स्वजनों व ग्रामीणों की सारी बातें निर्माण कंपनी गावर द्वारा लिखित रूप में देने के बाद ही मौके से मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।
इससे पूर्व 11 घंटो तक मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों के बीच प्रशासन की ओर से एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार द्वारा मामला शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन हालात सुधर नहीं पाए।ग्रामीणों द्वारा निर्माण कंपनी के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना रोष प्रकट करते रहे।
रात एक बजे के करीब डीसी मंडी अरिंदम चौधरी,एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एडीएम मंडी राजीव कुमार,एएसपी मंडी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। डीसी मंडी द्वारा मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों को निर्माण कंपनी से लिखित रूप में लिए गए डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक के स्वजनों को चार लाख और निर्माण कंपनी की ओर से लिखित में 21 लाख रुपयों का मुआवजा राशि मिलने की बात कही।
इसके साथ कंपनी द्वारा मृतक की पत्नी को नौकरी देने की भी बात मानी है, जिसके बाद ही स्वजनो व ग्रामीणों ने फैंसले पर सहमति जताते हुए मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि डैहर में एक युवक की फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान मौत हुई थी ।शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के सपुर्द किया गया है।
मामले में जांच जारी है। एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि डैहर में फोरलेन निर्माण के दौरान एक 36 वर्षीय युवक की मौत के बाद स्वजनों व ग्रामीणों की मांग को निर्माण कंपनी द्वारा मानते हुए उन्हें 21 लाख मुआवजा राशि के साथ पत्नी को नौकरी देने की लिखित रूप में देने के बाद मामला शांत हुआ है।प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को 50 हज़ार की फौरी राहत दी गई है।