कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में 11 साल बाद कमलनाथ ने किया रोड शो, जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

पूर्व सीएम कमलनाथ ने करीब 11 साल बाद छिंदवाड़ा की सड़कों में चुनाव प्रचार किया। कमलनाथ रोड शो के जरिए आम लोगों के बीच पहुंचे और निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए समर्थन की अपील की।

रोड शो में शामिल कमलनाथ।

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने करीब 11 साल बाद छिंदवाड़ा की सड़कों में चुनाव प्रचार किया। कमलनाथ रोड शो के जरिए आम लोगों के बीच पहुंचे और निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए समर्थन की अपील की। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में आखिरी बार 2012 में चुनाव प्रचार किया था, इसके बाद वे 11 साल बाद उस क्षेत्र में चुनावी प्रचार में शामिल हुए। उन्होंने 2012 -13 में नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस नेता गंगा प्रसाद तिवारी के लिए रोड शो किया था। करीब 8 से 10 घंटे रोड शो करने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी गंगा तिवारी भाजपा प्रत्याशी कन्हईराम रघुवंशी से लगभग 13000 वोट से हार गए थे। लंबे अतंराल के बाद चुनावी प्रचार में उतरे कमलनाथ को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। छिंदवाड़ा शहर में 2 दिन का रोड शो था, पहले दिन जहां भारी बारिश के बीच कमलनाथ ने शहर के कुछ इलाकों में प्रचार किया तो वहीं, दूसरे दिन शाम 6:00 बजे के बाद शहर की सड़कों पर घूम कर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम आहके की जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। 

सांसद नकुलनाथ भी रोड शो में हुए शामिल 
जहां पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा के मेयर प्रत्याशी विक्रम आहके को जिताने के लिए सड़कों पर उतरे, तो वहीं उनके बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी रोड शो में शामिल हुए। नकुल नाथ ने अमरवाड़ा और अन्य निकायों में रोड शो कर प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। लंबे समय बाद हो रहे निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है।