जिला मुख्यालय केलंग के साथ लगते बिलिंग गांव मे सोमवार को छोरतैन रबनस पूजा की जाएगी। 30 साल बाद आयोजित हो रहे धार्मिक अनुष्ठान को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। गाहर घाटी के लोग इस अनुष्ठान में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। बिलिंग के ग्रामीणों द्वारा स्थापित दो स्तूपा (छोरतैन) के कार्य पूर्ण होने की खुशी में यह अनुष्ठान मनाया जा रहा है। स्थानीय निवासी सोनम लामा ने बताया कि छोरतैन स्थापित करने मे गांव के सभी लोगों का विशेष योगदान रहा है l
इससे पहले गांव में दो बार रबनस पूजा की गई है। जिसे आखिरी बार 30 वर्ष पूर्व किया था l उन्होंने बताया कि इस अवसर पर घाटी के लामा गण आएंगे। इस दौरान रबनस पूजा, छोकस् एवं धार्मिक झांकी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में गांव मे व्यक्तिगत तौर पर बनाए चार छोरतैन की भी साथ ही स्थापना की जाएगी। घाटी के युवा टशी, सोनम व अंगदुई ने बताया कि 30 साल बाद हो रहे धार्मिक अनुष्ठान को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। ग्रामीण दोरजे बुकुजी ने बताया कि सभी गांव वासी इस आयोजन के लिए बेहद उत्साहित हैं और आयोजन की सभी तैयारी पूर्ण की गई है। जिसमें गाहर घाटी के सभी लोगों के साथ साथ प्रशासन और बाकी लोग भी शामिल होंगे lउन्होंने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजन बहुत कम होते हैं जिस के लिए नईपीढ़ी भी उत्साहित हैं।।पूजा के साथ साथ धाम भी बनाई जाएगी। गांव के सभी बड़े बुजुर्ग से लेकर युवा वर्ग इस ऐतिहासिक पूजा के लिए अपना विशेष योगदान दे रहे है।