News: सोशल मीडिया पर आपने बहुत सारे वीडियो देखे होंगे. लेकिन आज हम जिस वीडियो की बात करने जा रहे हैं, उसे देखना आपके लिए आसान नहीं होगा. वीडियो देखते ही आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. ये वीडियो 35 साल में पहली बार अपनी मां की आवाज सुनने वाले व्यक्ति के बेहद भावुक क्षण को कैद करता है. वीडियो आपको खुशी के आंसू के साथ मुस्कुरा देगा.
इस शख्स को दो साल की उम्र में मेनिन्जाइटिस हो गया था. लिहाज़ा दोनों कानों में उसकी सुनने की क्षमता पूरी तरह से खत्म हो गई थी. दशकों की खामोशी के बाद आखिरकार उन्हें हाल ही में अपनी मां की आवाज सुनाई देने लगी. डॉक्टरों ने इसके पीछे जम कर मेहनत की.
वो क्षण…
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज गुड न्यूज मूवमेंट पर शेयर किया गया है. क्लिप को कैप्शन दिया गया है, ‘एडुआर्डो, एडुआर्डो, एडुआर्डो’. ये वो क्षण है जब एडुआर्डो 35 साल में पहली बार अपनी मां की आवाज सुनता है. दो साल के लड़के के रूप में उसे मेनिन्जाइटिस हो गया था और दोनों कानों में पूरी तरह से सुनवाई देना बंद हो गया था. वो अपनी बेटी को गले लगाता है जो खुशी से अभिभूत है.’
दिल को छू लेने वाले पल वीडियो में, एडुआर्डो की मां उसके पास बैठी है. उन्हें बार-बार उसका नाम दोहराते हुए देखा जा सकता है. ये एक अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक क्षण है जब एडोआर्डो अपनी मां को इशारा करता है कि वह उसकी आवाज सुन सकता है. मां-बेटे की जोड़ी के बीच के दिल को छू लेने वाले पल को परिवार के अन्य सदस्यों ने भी देखा, जो काफी भावुक भी नजर आए. वीडियो, जिसे कुछ ही घंटे पहले साझा किया गया था, अब तक 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर कई कमेंट भी आए हैं.