‘मौत आ जाए पर फैमिली के साथ टीवी देखते वक्त बाग़बान ना आए.’
ये ख्याल लगभग हर बच्चे के दिमाग में ज़रूर आता है . ज़्यादातर बच्चों को ये डर होता है कि कहीं उनके मां-बाप उन्हें बाग़बान के अमित जी की तरह ताने ना मारें. हाल ही में एक लड़के के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसने अपनी राम-कहानी इंटरनेट यूज़र्स के साथ शेयर की.
अगर आपने बागबान नहीं देखी तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी को उनके बच्चे वो इज्जत नहीं देते जो उन्हें मिलनी चाहिए.
Twitter
इस समय वायरल हो रहे इस ट्वीट में उज्जवल अथर्व नाम के एक शख़्स ने बताया है कि कैसे उसके पिता के साथ उसकी बहस कुछ ज़्यादा ही फिल्मी हो गई.
ट्वीट में उज्जवल ने लिखा, “रात को पापा के साथ छोटी सी बहस हो गई और ये आज सुबह का उनका WhatsApp स्टेटस था.” शख़्स ने अपने पिता के स्टेट्स का स्क्रीनशॉट लगाया हुआ था जिसमें लिखा हुआ था:
“धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि बागबान में अमित जी ने अपने 4 बेटों के रहते हुए एक बच्चा क्यों अडॉप्ट किया था.”
उज्जवल ने जैसे ही अपनी ट्रैजेडी लोगों के साथ साझा की, कई लोगों ने भी अपने साथ हुई घटना का ज़िक्र किया. एक यूज़र ने लिखा, ““Areee! Aisa trolling kon karta hain.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “तुम्हारे पिता का ह्यूमर खतरनाक है.” खिसी और ने लिखा, “अंकल जी तो जबरदस्त हैं.”
बाकी लोगों के रिएक्शन आप यहां पढ़ सकते हैं:
Twitter
Twitter