जनसभा को संबोधित करने के बाद बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे पीएम मोदी, तैयारियां शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के लिए सात से नौ जुलाई की तिथि को प्रस्तावित मानकर तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे और यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

वाराणसी में पीएम मोदी (फाइल)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव का आशीर्वाद लेने जाएंगे। पीएम के प्रस्तावित दौरे के लिए प्रशासन की तैयारियों के बीच लोकार्पण व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची शासन को भेज दी गई है।

उधर, पुलिस लाइन से रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर व सिगरा स्थित संपूर्णांनंद स्पोर्ट्स स्टेडियम व काशी विश्वनाथ मंदिर तक पीएम मोदी के सड़क मार्ग के दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और मंगलवार को सर्वे भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के लिए सात से नौ जुलाई के लिए रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर की बुकिंग रोकी गई है।

सात से नौ जुलाई के बीच कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के लिए सात से नौ जुलाई की तिथि को प्रस्तावित मानकर तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे और यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने सात से नौ जुलाई के बीच कार्यक्रम के संकेत दिए हैं और इसके लिए तैयारियों की रूपरेखा मांगी है।

देशभर के शिक्षाविदों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे और यहां से सड़क मार्ग से कटिंग मेमोरियल स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन के किचन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में नई शिक्षा नीति पर देशभर के कुलपतियों और आईआईटी निदेशकों सहित अन्य लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के करीब 350 से ज्यादा शिक्षाविद शामिल होंगे। इसके बाद वे सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे और यहां से काशी विश्वनाथ मंदिर में जटाजूट का अभिषेक करेंगे।

स्टेडियम में पीएम की जनसभा की तैयारियां शुरू
पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में जनसभा के दौरान कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इसमें देशभर के खिलाड़ियों व खेल से जुड़ी भविष्य की योजनाएं हो सकती हैं। इसके साथ ही यहां जनसभा के लिए तैयारियां शुरू कराई गई हैं। इसमें आने वाले लोगों के रूट से लेकर पार्किंग आदि पर मंथन किया जा रहा है।