बीते बुधवार को ICC T20 World Cup 2022 का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के बीच एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में खेला गया. भारत ने 5 रनों से ये मैच जीत लिया. कहते हैं क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं है, इमोशन है. और इसका जीता-जागता उदाहरण एडिलेड के स्टेडियम में देखने को मिला. आखिरी ओवर तक ये बताना मुश्किल था कि जीत किसकी होगी. अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाज़ी ने भारत को मैच जिता दिया. स्टेडियम में ही मौजूद एक बच्ची का वीडियो सामने आया है. बांग्लादेश की हार के बाद इस बच्ची ने भावुक होकर अपने पिता को गले लगा लिया.
क्रिकेट खेल नहीं, इमोशन है
ESPN
कहते हैं कि क्रिकेट भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों की रगों में दौड़ता है. एडिलेड ग्राउंड में इस बात का एक और उदाहरण मिल गया. बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. डकवर्थ लुईस मेथड लागू हुआ और बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाने पड़े. क्रिकेट में कई मैच ऐसे होते हैं जिसमें आखिरी गेंद तक बताना मुश्किल होता है कि जीत किस की होगी, भारत और बांग्लादेश का मैच भी कुछ ऐसा ही था. अर्शदीप सिंह ने मैच भारत की झोली में डाल दिया.
नन्हीं फ़ैन की तस्वीरें वायरल
बांग्लादेश की हार के बाद एक नन्हीं क्रिकेट फैन की तस्वीरें सामने आई है. इस बच्ची ने टाइगर कॉस्ट्यूम पहना हुआ है और फ़ेस पर बांग्लादेश का झंडा पेंट किया हुआ था. बांग्लादेश की हार के बाद बच्ची ने भावुक होकर अपने पिता को गले लगा लिया.
एडिलेड के मैच में बांग्लादेश ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और आखिरी ओवर तक ये बताना मुश्किल था की जीत किसकी होगी. बांग्लादेश ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा भारत का स्कोर था 184/6. बारिश के बाद बांग्लादेश को 9 ओवर में 85 रन बनाने थे. कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.