ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल के तहत धुंदला के जमासनी माता मंदिर में माता की मूर्ति से सोने का टीका चोरी हो गया है। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक चोर माता के मंदिर में अंदर माथा टेकता है, उसके बाद माता की मूर्ति…
बंगाणा (ब्यूरो): ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल के तहत धुंदला के जमासनी माता मंदिर में माता की मूर्ति से सोने का टीका चोरी हो गया है। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक चोर माता के मंदिर में अंदर माथा टेकता है, उसके बाद माता की मूर्ति से सोने का टीका चुरा कर खिसक जाता है। यह घटना शुक्रवार 3 बजे के करीब की बताई जा रही है, जब एक अज्ञात व्यक्ति दोपहर के समय जमासनी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए आता है, लेकिन माता की मूर्ति से सोने का टीका चुराकर ले जाता है। मंदिर प्रबंधकों को माता की मूर्ति से सोने का टीका चोरी होने का पता उस समय चला, जब प्रतिदिन की तरह माता का शृंगार किया जाना था तो माता के माथे पर लगा सोने का टीका गायब पाया गया।
बंगाणा पुलिस जांच में जुटी
आनन-फानन में मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज को खंगाला गया तो उसमें पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति माता की मूर्ति से सोने का टीका चुराता दिखाई दे रहा है। इसके बाद उक्त चोरी की सूचना बंगाणा पुलिस को दी गई। एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जमासनी माता मंदिर में उक्त चोरी की घटना के संबंध में आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए हैं। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोर को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जमासनी माता मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। जमासनी मंदिर हाईवे पर स्थित है, ऐसे में मंदिर में चोरी की घटना होने से श्रद्धालु आहत हैं। हालांकि मंदिर में पुजारी व चौकीदार आदि रखे हुए हैं, लेकिन चोर मौके का फायदा उठाकर मूर्ति से सोने का टीका चुराकर फरार हो गया।