After walking 8 km, Kuldeep Singh Rathore took a jibe at BJP

हिमाचल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मंडी लोकसभा तथा फतेहपुर , अर्की , जुब्बल-कोटखाई  विधानसभा उप चूनावों के प्रत्याशियों के नामों मंथन के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस चुनाव समिति के समक्ष पेश किए जाएंगे प्रत्याशियों के नाम ।

हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा चारों उपचुनाव सीटों पर चुनावी घोषणा के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां हुई थी जिसके चलते आज प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के राजीव भवन शिमला में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक का किया आयोजन । प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक की कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में कई जा रही है । इस बैठक में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त विशेष रूप से बतौर मुख्यातिथि है उपस्थित  , बैठक में कांग्रेस विधायक आशा कुमारी , कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर , कांग्रेस विधायक ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू , कांग्रेस  इंटेक प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह , युवा कांग्रेस अध्यक्ष छतर सिंह , युवा कांग्रेस अध्यक्ष यदुपति , कांग्रेस महासचिव रजनीश खिमटा , कांग्रेस महिला अध्यक्ष जेनब चंदेल समेत अन्य सदस्य मौजूद । बैठक में जहां एक ओर प्रत्याशियों के नामों पर होगा मंथन तो वही दूसरी ओर चारों उप चुनाव सीटों पर जीत को लेकर भी दिए जाएंगे चुनावी टिप्स ।

वीओ : प्रदेश चुनाव समिति की बैठक से पहले कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बैठक में जहां आज प्रत्याशियों के नामों पर गहन चर्चा की जाएगी सभा चुनाव समिति में उपस्थित सभी सदस्यों से जिताऊ उम्मीदवारों के नाम मांगे जाएंगे तू वही आगामी रणनीति पर भी रोड मैप किया जाएगा तैयार ।

वही कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगने के बाद प्रत्याशियों के नामों के पैनल को दिल्ली हाईकमान के समक्ष नेता प्रतिपक्ष तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर इन नामों को लेकर स्वयं  आज दिल्ली रवाना होंगे दिल्ली पहुंचने पर कल वह हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात कर तमाम चुनावी मुद्दों पर करेंगे चर्चा तथा अखिल भारतीय कांग्रेस चुनाव समिति के समक्ष सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट ।