व्यापारी कन्हैयालाल के बाद अब बजरंग दल के पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। घर के बाहर पत्र मिला है, जिसमें वारदात को अंजाम देने की तारीख भी लिखी है।
सहारनपुर में रामपुर मनिहारान के व्यापारी कन्हैयालाल महेश्वरी के बाद अब बेहट में बजरंग दल के पदाधिकारी को राजस्थान के उदयपुर की तरह हत्या की धमकी दी गई है। धमकी पत्र उनके घर के गेट पर मिला, जिसमें लिखा है कि 17 जुलाई को उसका नंबर है। इस पत्र के मिलने के बाद बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों में आक्रोश है। सूचना मिलने के बाद बेहट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्र को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बेहट कोतवाली के गांव कलसिया निवासी रजत शर्मा बजरंग दल में जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख के पद पर है। रजत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनके घर के बाहर गेट पर एक पत्र पड़ा मिला, जिसमें लिखा है कि रजत शर्मा अभी तो उदयपुर में ही घटना हुई है। लेकिन अब उसका नंबर है, आने वाली 17 जुलाई को।
रजत ने इस संबंध में बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों के जिला पदाधिकारियों को सूचना दी। जिला संयोजक हरीश कौशिक ने बताया कि घटना के संबंध में एसएसपी को अवगत करा दिया गया है। उधर, सूचना के बाद बेहट पुलिस भी रजत के घर पहुंची और पत्र को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि बजरंग दल के पदाधिकारी के घर के गेट पर मिले पत्र की गंभीरता से जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर बजरंग दल के पदाधिकारी रजत शर्मा की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।