Baljeet Kaur, a mountaineer wandering from rate to rate for financial help at the time of preparation

एवरेस्ट की दुर्गम चोटी पर विजय हासिल करने के बाद अब पर्वतारोही बलजीत कौर ने किया रक्तदान

सोलन। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर विख्यात पर्वतारोही और एवरेस्ट समूह की दुर्गम पुमोरी चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बलजीत कौर ने स्वयं खून दान कर उमंग फाउंडेशन के रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं शिविर के संयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि ज़िले की अर्की तहसील के गांव पथेड़ में सूरज पंचायत के साथ मिलकर यह शिविर लगाया गया। शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्की के एसडीएम विकास शुक्ला ने की। 

नेपाल तिब्बत सीमा पर दुर्गम चोटी पुमोरी फतेह कर सोलन जिले में अपने घर लौटी बलजीत कौर ने कहा कि नियमित तौर पर रक्तदान करती हैं। उन्होंने कहा कि युवा रक्तदान को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। इससे वे बेबस मरीजों का जीवन बचाएंगे और स्वस्थ रहने के साथ-साथ नशे की बुराई से भी बचेंगे।