कोरोना अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी अपने पैर पसार रहा है | सोलन भी इस से अछूता नहीं रहा है | यहाँ भी रोज़ कोरोना के मामले आ रहे है | अब जिला सोलन के शिक्षण संस्थानों में भी कोरोना दस्तक दे चुका है | कुछ दिन पहले धर्मपुर के स्कूल में भी विद्यार्थी कोरोना पॉज़िटिव आया था | अब कंडाघाट के निजी स्कूल में विद्यार्थी कोरोना पॉज़िटिव आया है | वहीँ इसके अलावा सरकारी डिग्री कॉलेज में भी एक छात्रा भी कोरोना पॉज़िटिव निकली है | यह जानकारी एसएमओ इंचार्ज कंडाघाट पीएसनंदा ने दी | जिसके चलते कंडाघाट में दहशत का माहौल देखा जा रहा है | अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में अब डरने लगे हैं |
एसएमओ इंचार्ज कंडाघाट पीएस नंदा ने बताया कि कंडाघाट के निजी स्कूल में एक छात्र कोरोना पॉज़िटिव आया है | स्कूल को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए है | जो भी छात्र संक्रमित छात्र के सम्पर्क में आए है उन्हें भी आवश्यक टैस्ट करवाने के लिए कह दिया गया है | वहीँ सरकारी डिग्री कॉलेज में आज 41 टैस्ट किए गए जिसमें से एक छात्रा पॉज़िटिव आई है | छात्रा को आइसोलेट कर दिया गया है | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को लगातार कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है ताकि संक्रमण कंडाघाट में ज़्यादा पैर न पसार पाए |