District's Kovid positivity rate reached four to five percent

धर्मपुर के बाद अब कंडाघाट के स्कूल कॉलेज में भी दो विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव 

कोरोना अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी अपने पैर पसार रहा है | सोलन भी इस से अछूता नहीं रहा है | यहाँ भी रोज़ कोरोना के मामले आ रहे है | अब जिला सोलन के शिक्षण संस्थानों में भी कोरोना दस्तक दे चुका है | कुछ दिन पहले धर्मपुर के स्कूल में  भी विद्यार्थी कोरोना पॉज़िटिव आया था | अब कंडाघाट के निजी स्कूल में विद्यार्थी कोरोना पॉज़िटिव आया है | वहीँ इसके अलावा सरकारी डिग्री कॉलेज में भी एक छात्रा भी  कोरोना पॉज़िटिव निकली है | यह जानकारी एसएमओ  इंचार्ज  कंडाघाट  पीएसनंदा ने दी |   जिसके चलते कंडाघाट में दहशत का माहौल देखा जा रहा है |  अभिभावक  अपने बच्चों को स्कूल भेजने में अब डरने लगे हैं  | 
     

एसएमओ  इंचार्ज  कंडाघाट  पीएस नंदा ने बताया कि कंडाघाट के निजी स्कूल में एक छात्र कोरोना पॉज़िटिव आया है | स्कूल को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए है | जो भी छात्र संक्रमित छात्र के सम्पर्क में आए है उन्हें भी आवश्यक टैस्ट करवाने के लिए कह दिया गया है |  वहीँ सरकारी डिग्री कॉलेज में  आज 41 टैस्ट किए गए जिसमें से  एक छात्रा पॉज़िटिव आई है | छात्रा को आइसोलेट कर दिया गया है | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को लगातार कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है ताकि संक्रमण कंडाघाट में ज़्यादा पैर न पसार पाए |