कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा दार्जिलिंग में एक स्थानीय दुकान पर मोमोज बनाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो में यह देखा जा रहा है कि वह कैसे दुकानदार के साथ मिलकर मोमोज बना रही हैं. बता दें कि इससे पूर्व भी सीएम ममता बनर्जी पानीपुरी (गोल गप्पे) खिलाते हुए और चाय बनाती हुई नजर आई हैं. सीएम ममता बनर्जी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ममता बनर्जी एक बुजुर्ग महिला की दुकान में बैठकर मोमोज बना रही हैं.
इससे पहले हाल ही में ममता बनर्जी लोगों को पानीपुरी खिलाया था. टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को शेयर किया गया. इस वीडियो में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दार्जिलिंग के एक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तरफ से संचालित एक स्टॉल पर गईं और वहां के मालिक से लोगों के लिए पानीपुरी परोसने को कहा. इसके बाद ममला बनर्जी ने खुद पानीपूुरी उठाईं और उसे तैयार करने के बाद वहां मौजूद बच्चों को परोसने लगीं. उन्होंने अपने हाथों उसमें आलू भरा और इमली के पानी में डुबो कर लोगों को परोसने लगीं. यह घटना 12 जुलाई की है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए टीएमसी ने कहा था, ‘हमारी माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी दार्जिलिंग में एसएचजी की तरफ से संचालित खाने के स्टॉल ‘संडे हाट’ पहुंची. कड़ी मेहनत के लिए महिलाओं के प्रति अपनी प्रशंसा दिखाते हुए उन्होंने बंगाल के पसंदीदा फुचका की तैयारी में उनका साथ दिया और उत्साही बच्चों को स्वादिष्ट पानीपुरी भी खिलाया.
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इन दिनों दार्जिलिंग के दौरे पर हैं. गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन के नवनिर्वाचित बोर्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण था. शपथ ग्रहण के एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए वह यहां आई हुई हैं. इससे पूर्व दीघा से कोलकाता आते वक्त रास्ते में एक स्टॉल पर ममता बनर्जी को चाय बनाते हुए देखा गया था और अब मोमोज बनाती हुई नजर आईं.