T20 World Cup में भारत की हार के बाद फैंस को याद आए धोनी, कैप्टन कूल के यादगार एचीवमेंट के लिए किया मिस

Indiatimes

टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. जहां 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ उसका मुकाबला होना है.

भारत की शर्मनाक हार के बाद उसके प्रशसंक काफी दुखी हैं. कई आलोचना भी कर रहे हैं. केएल राहुल की बल्लेबाजी से लेकर कप्तान रोहित शर्मा पर भी सवाल उठा रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिस कर रहे हैं. वो उनकी कप्तानी में भारत को मिली कई यादगार लम्हे को याद करते हुए धोनी की कप्तानी की सराहना कर रहे हैं.

MS DHONITwitter

साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता था. टी20 विश्व कप में मिली इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय फैंस को एक बार फिर कैप्टन कूल की याद सताने लगी. जिन्होंने भारत को पहला टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में दिलवाया था.

सोशल मीडिया पर फैन्स को याद आए मिस्टर कूल धोनी

 

भारत के सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में पहले 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीताया. इसके बाद उनकी कप्तानी में भारत 2011 वर्ल्ड कप जीता. वहीं 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जितवाई. इसके बाद भारत कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट का ख़िताब नहीं जीत पाया है. इसके अलावा कैप्टन कूल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का गदा भी जीता. आज भारत की हार के बाद भारतीय फैंस को पूर्व कप्तान की याद सता रही है.