ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद युवक ने दे दी जान, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

 मध्य प्रदेश के इंदौर के आज़ाद नगर थाना इलाके में स्थित चौधरी पार्क में किराए के मकान में अपने जीजा दीदी के साथ रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें युवक ने ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान कर्जा होने की बात का जिक्र किया है. साथ ही लिखा है कि वह अपनी स्वेच्छा यह कदम उठा रहा है. आज़ाद नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल मृतक बसंत एक निजी कंपनी में काम करता था. वह ऑनलाइन लूडो में रुपये हार गया था. सुसाइड नोट में उसने रुपये हारने की बात लिखी है. कुछ दिन पहले उसने अपने जीजा को 17 हजार रुपये का कर्ज होने की बात भी कही थी, हालाेकि उस वक़्त उसके जीजा ने दिलासा दिलाते हुए सब कुछ जल्द सामान्य हो जाने की बात कही थी. माना जा रहा है कि ब्याज पर रुपये लिए थे, इसी कारण से वह तनाव में था.

आम दिनों की तरह परिवार के सदस्य यह समझ रहे थे कि वह दोपहर में अपने कमरे में सो रहा है, लेकिन जब अंदर जाकर देखा वह फंदे पर लटका था. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल एवं अन्य तकनीकी छानबीन करने का दावा कर रही है. पुलिस ने मौके से मिले सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है. मौके से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने कर्जा होने का जिक्र किया है. साथी ही स्वेच्छा से आत्महत्या की बात लिखी है. पुलिस सुसाइड नोट का भी बारीकी से परीक्षण करवाने का दावा कर रही है.