पायल रोहतगी और पहलवान संग्राम सिंह 9 जुलाई को आगरा में शादी के बंधन में बंधने के बाद पति-पत्नी बन चुके हैं. नवविवाहित जोड़े ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हल्दी, मेहंदी, संगीत और शादी की रस्मों की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. अब अपनी शादी के बाद कपल ने पंचेश्वर महादेव का आशिर्वाद लिया और ताजमहल का दीदार किया.
टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) अपनी शादी के बाद पहले पंचेश्वर महादेव का आशिर्वाद लिया और फिर ताजमहल के सामने अपने प्रेम का इजहार किया. नवविवाहित जोड़े ने सबसे पहले महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और इसके बाद अपनी आगे की यात्रा पूरी की.
रेसलर संग्राम सिंह ने अपने सोशल मीडिया भी पोस्ट किया और लिखा ,”महादेव के आशिर्वाद से हमने अपने विवाह की रस्मों की शुरुआत की, उन्हीं की कृपा से अब जीवन के नए सफर के लिए आशीर्वाद लिया, आप सबका बहुत आभार हमें इतनी दुआएं और प्यार देने के लिए.
बता दें कि कपल ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. कपल ने 9 जुलाई को सात फेरे लिए. मुंबई से दूर इस कपल ने यूपी की खूबसूरत जगह आगरा में शादी रचाई थी.
संग्राम सिंह द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पायल रोहतगी अपने पति संग पंचेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर कितनी खुश है.
इस फोटो में नवविवाहित जोड़े को मंदिर के अंदर पूजारी से कलावा बंधवाते हुए देखा जा सकता है.
फोटो पायल रोहतगी लाल जोड़े में दिखाई दे रही हैं. हाथों में लाल चूड़ा, मांग में लाल सिंदूर लगाए वह बेहद प्यारी दिख रही हैं. वहीं फोटो में संग्राम सिंह लाइट गोल्डन कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं.
प्राचीन महादेव के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह ने ताजमहल का भी दीदार किया.ताजमहल के सामने एक बार फिर कपल ने अपने प्यार का इजाहार किया और यहां पर दोनों ने रोमांटिक फोटो खिंचवाए.
पायल रोहतगी और उनके संग्राम सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.