MBA चायवाला के बाद अब आ गई है B.Tech चायवाली, बिहार की इस लड़की का वीडियो हुआ वायरल

बीटेक की छात्रा वर्तिका सिंह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है (फोटो- वीडियो ग्रैब)

बीटेक की छात्रा वर्तिका सिंह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है

Viral Video: ऐसा लग रहा है कि इन दिनों चाय की दुकान पर कुछ ज्यादा ही कमाई होने लगी है. तभी तो इन दिनों पढ़े-लिखे युवा चाय की दुकान खोलने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आपको याद होगा कि कुछ साल पहले एक MBA चायवाला काफी सुर्खियों में रहा था. टी स्टॉल का उनका कॉनसेप्ट काफी हिट हुआ. लिहाजा प्रफुल बिलोरे नाम के इस युवा ने पूरे देश में MBA चायवाला के नाम से एक चेन खड़ी कर दी. अब लगता है कि उनसे प्रेरित हो कर कई युवा भी इसी रास्ते पर चलना चाहते हैं. लिहाजा अब एक B.Tech चायवाली का वीडियो वायरल हो रहा है.

फरीदाबाद की बीटेक की छात्रा वर्तिका सिंह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है. बिहार की रहने वाली वर्तिका फिलहाल फरीदाबाद में बी.टेक कर रही हैं. हालांकि, उसकी रुचि कहीं और थी क्योंकि वह हमेशा अपने स्टार्ट-अप पर काम करना चाहती थी. उसने आखिरकार अपने सपने को पूरा करने का फैसला किया और अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक चाय की दुकान खोल ली. इसका नाम उन्होंने रखा है बी.टेक चायवाली. वर्तिका के अपने चाय की दुकान के बारे में बात करते हुए एक वीडियो ने अब इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.

हर शहर में टी स्टॉल खोलने का सपना
इस वीडियो में वर्तिका सबसे पहले अपना परिचय देती है. इसके बाद, वह बताती है कि कैसे उसने अपनी डिग्री पूरी करने तक अपने सपनों को हासिल करने से पीछे हटने का इरादा नहीं किया.वर्तिका चाहती हैं कि उनका आउटलेट पूरे भारत में खुले ताकि वो लोगों को रोजगार दे सके. वीडियो के आखिर में वो लोगों से चाय ट्राई करने का आग्रह करती हैं. लोगों से वो कहती है कि कम से कम वो एक बार चाय को ट्राई करें.

वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब लाइक कर रहे हैं. जहां कुछ ने उनके आत्मविश्वास की प्रशंसा की, वहीं कुछ ने उनके प्रयास के लिए सम्मान दिखाया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘मुझे आपकी मुस्कान और आत्मविश्वास पसंद है. हम तुम्हारे लिए प्रार्थना करेंगे.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘इस लड़की के लिए बहुत सम्मान है. जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस साहस के लिए बहुत सम्मान. एक और यूजर ने लिखा, ‘बात स्टार्टअप की नहीं बात हिम्मत की है.

बड़ा बिजनेस का सपना
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी युवा उद्यमी ने चाय की दुकान पर विचार करके अपने सपनों को पंख देने का फैसला किया है. प्रसिद्ध चाय कैफे फ्रेंचाइजी एमबीए चायवाला के प्रफुल्ल बिलोर पहले ही साबित कर चुके हैं कि चाय बेचना एक बहुत ही लाभदायक व्यवसाय हो सकता है. एमबीए प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) परीक्षा में असफल होने के बाद बिलोर ने अपना खुद का चाय स्टाल शुरू करने का फैसला किया. फिलहाल भारत में उनके 20 से अधिक आउटलेट हैं.