बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही महागठबंधन सरकार पर हमलावर बीजेपी अब एक बड़ा अभियान छेड़ने जा रही है। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज की जनता का जब इस विचारधारा पर मुहर लगेगा तो पूरा बिहार उत्साहित होकर इस अभियान में शामिल होगा और इसे आगे बढ़ाएगा।
नीलकमल, पटना: बिहार की सत्ता से बेदखल कर विपक्ष में बैठी बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी के निशाने पर महागठबंधन के अन्य घटक दलों से ज्यादा जनता दल यूनाइटेड और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का कहना है कि प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोए नीतीश कुमार कुर्सी के चक्कर मे इस कदर लालायित हो गए हैं कि वह बिहार को गर्त में धकेलने से भी पीछे नहीं हट रहे।
उपचुनाव के बाद बीजेपी शुरू करेगी अभियान : नेता प्रतिपक्ष
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि BJP बिहार को गांधी, लोहिया, जेपी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुसार अपराध मुक्त, नशा मुक्त, जाति विहीन समाज और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मोकामा और गोपालगंज की जनता का जब इस विचारधारा पर मुहर लगेगा तो पूरा बिहार उत्साहित होकर इस अभियान में शामिल होगा और इसे आगे बढ़ाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि उपचुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी की ओर से बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा शराब माफिया बालू माफिया और अन्य अपराधियों के राजनीतिक कनेक्शन का पोल भी जनता के सामने खोलने का काम किया जाएगा।मांझी का बयान एक कड़वा सच : विजय सिन्हा
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर कहा है कि मांझी का बयान महागठबंधन के अंदर की स्थिति का कड़वा सच है। गौरतलब है कि जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के उस बयान को आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि अब तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए यह कहा है कि अब इनको ही आगे बढ़ाना है। यानी नीतीश कुमार क्या कहना चाह रहे हैं कि वह बिहार की बागडोर तेजस्वी यादव के हाथ में सौंप कर केंद्र की राजनीति करना चाहते हैं। नीतीश कुमार के इसी बयान के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार यह कहते हैं कि तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है तो यह मुख्यमंत्री की निजी राय हो सकती है। क्योंकि किसे आगे बढ़ाना है यह फैसला महागठबंधन का कोआर्डिनेशन कमेटी ही तय करेगी।
नीतीश कुमार ने फिर स्थापित किया जंगलराज : नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का कहना है कि बिहार में जंगलराज को राज्य की जनता ने समाप्त कर सुशासन का राज स्थापित किया था लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर जंगलराज को पुनर्जीवित कर राज्य की जनता के साथ छल किया। विजय सिन्हा ने कहा कि JDU या अन्य सहयोगी दलों के नेता या कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं चाहते थे कि भ्रष्टाचारी एवं परिवारवादी दल RJD के साथ गठबंधन हो, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और स्वार्थ के कारण सभी घटक दलों एवं अपने जनप्रतिनिधियों की भावनाओं का निरादर करते हुए लालू प्रसाद के साथ गठबंधन किया।
उपचुनाव में दोनों सीटों पर होगी बीजेपी की जीत
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और इसकी झलक मोकामा और गोपालगंज के चुनाव में दिखाई भी पड़ रहा है। विजय सिन्हा ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षित करने वाले सरकार को बहुत जल्द ही जमीनी हकीकत का एहसास होने वाला है। जनादेश का अपमान कर चोर दरवाजे से उत्तराधिकारी को लाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस पाखंडी एवं दोहरा चरित्र का परिचय दिया है वह राजनीति में कलंकित करने वाला व्यक्तित्व साबित हो रहा है ।