राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Death) निधन से उनके फैंस और फॉलोवर्स दुखी हैं. उनके परिवार में सब पूरी तरह से टूट गए हैं. दोस्त और रिश्तेदार अपने-अपने तरीके से लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने पहली बार अपने दिवंगत पिता के बारे में बात की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, अंतरा ने खुलासा किया कि एक महीने से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनके पिता कैसे कुछ नहीं बोलते थे. उन्होंने यह भी बताया कि यह उनके परिवार के लिए बहुत कठिन समय है और उसकी मां ‘ठीक नहीं’ है.
अंतरा श्रीवास्तव (Antra Srivastava)ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं आज रात मम्मी (शिखा श्रीवास्तव) के साथ मुंबई के लिए फ्लाइट ले रही हूं. वह ठीक नहीं है. यह हमारे लिए बहुत कठिन समय है.” उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ने अस्पताल में एक शब्द नहीं कहा था. उन्होंने कहा, “डैडी ने अस्पताल में कुछ नहीं बोला था.”
कानपुर में भी होगी राजू के लिए पूजा
बता दें कि अंतरा और शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastava) ने राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभा मुंबई में आयोजित की है. कथित तौर पर यह प्रार्थना सभा मुंबई के इस्कॉन जुहू में आयोजित की जाएगी. बातचीत के दौरान अंतरा श्रीवास्तव ने बताया कि बाद में कानपुर में भी एक और पूजा होगी. “हम जल्द ही दिल्ली वापस आएंगे. कई रस्में चल रही हैं. कानपुर पिताजी का घर था. इसलिए, हमें वहां भी पूजा करनी होगी.”
सच्चे योद्धा थे राजू श्रीवास्तव
इससे पहले राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने भी कहा था कि दिवंगत कॉमेडियन सच में एक फाइटर थे. उन्होंने कहा, “मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं. मैं अब क्या शेयर या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं सच में उम्मीद कर रहा थी और प्रार्थना कर रहा थी कि वह ठीक हो जाएंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है. मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे.”
राजू श्रीवास्तव 41 दिन तक अस्पताल में रहे भर्ती
राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली. 22 सितंबर को दिल्ली के निगम बोध घाट पर ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें एम्स में 10 अगस्त को भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. वह 41 दिनों तक अस्पताल में बेहोश रहे और दुनिया को अलविदा कह गए.