पंजाब के बाद जिला सोलन में भी बड़ा नशे का प्रचलन: मुकेश गुप्ता

पंजाब के बाद अब जिला सोलन में भी नशे का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। युवाओं का आकर्षण और नशे की ओर बढ़ने लगा है। दिन प्रतिदिन नशे से जुड़ी घटनाएं सामने आने लगी है।आज के दौर में  10वीं से 12वीं तक बच्चे भी  इंजेक्शन, दवाइयों व अन्य तरह-तरह के नशे में फंसे है। युवाओं में तो यह आंकड़ा काफी ज्यादा है। नशे में फंसे युवा न केवल अपना करियर बर्बाद कर रहे हैं बल्कि अभिभावकों की उम्मीदों को भी धूमिल कर रहे है। नशे से किसी का भला नहीं हुआ, नशा करने वाले का सामाजिक और नैतिक दोनों ही पतन निश्चित है। नशे में युवा न केवल अपना नाश करता है बल्कि परिवार भी इसका शिकार होता है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता का कहना है कि नशे के प्रचलन को यदि रोका नहीं गया तो लाखों युवा अपनी जिंदगी खराब कर देंगे । मुकेश गुप्ता ने मौजूदा सरकार से अपील की है कि नशे के प्रचलन को रोकने के लिए कोई स्थाई हल निकाला जाए और साथ ही जो लोग नशे का व्यापार कर रहे हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए साथ ही उनकी संपत्ति को भी नीलाम कर दिया जाए ताकि नशे के प्रचलन को रोका जा सके।