कोरोना काल में सबसे ज़्यादा और मुश्किल चीज़ है वैक्सीन लगाना। यह सोलन में साबित हो रहा है। ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्यों कि पहले तो वैक्सीन की कमी थी अब जब वैक्सीन आ गई है तो अब युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। जिनका रजिस्ट्रेशन हो जाता है उन्हें स्लॉट लेना टेढ़ी खीर बन चुका है। जिसे स्लॉट यानी केंद्र मिल जाता है वह केंद्र स्वास्थ्य विभाग ने कहाँ स्थापित किया है। यह ढूंढना सब से मुश्किल है। जिसके लिए ख़ास तौर पर 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। अब ऐसे में कुछ युवाओं का उत्साह दम तोड़ रहा है। यही वजह है कि सही सूचना के अभाव से वैक्सीन लगाने के लिए कम लोग केंद्रों में पहुंच पा रहे है। ऐसा ही वाक्या नेहरी केंद्र में देखने को मिला।
नेहरी केंद्र में वैक्सीन लगाने पहुंचे युवाओं ने बताया कि उन्होंने जो स्लॉट बुक करवाया था वह बढ़ोग था। उन्हें जो संदेश आया वह नेहरी हेल्थ सेंटर में वैक्सीन लगवा सकते है । उन्होंने इस केंद्र की तलाश की तो वह नेहरी पहुंचे तो वहां वैक्सीन नहीं लग रही थी। जिसको लेकर उन्होंने कई लोगों से पुछा तो पता चला कि वह केंद्र बड़ोग पंचायत घर में बनाया गया है। तब जा कर वह यहाँ पहुंचे पाए हैं। उन्होंने बताया कि वह कई किलोमीटर का सफर कर पैसा और समय दोनों गंवा कर यहाँ आए हैं। इसलिए वह प्रशासन से मांग करते है कि वह जो पता नागरिकों को दे रहे है वह सही होना चाहिए ताकि वह समय पर आ कर वैक्सीन लगवा सकें।
2021-06-18