After the announcement of the by-elections, the atmosphere of Mandi parliamentary seat heated up.

उप चुनावों की घोषणा होने के बाद गर्माया मंडी संसदीय सीट का माहौल ।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में अक्टूबर का महीना आरम्भ होते ही बेशक यहां के तापमान में गिरावट आ गई है लेकिन मंडी संसदीय सीट पर लोकसभा के उपचुनावों की घोषणा होने से यहां माहौल एक बार फिर गरमा गया है । एक और जहां दोनों पार्टी कांग्रेस और भाजपा इस सीट से अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने के लिए माथापच्ची कर रही हैं तों वहीं दुसरी और निर्वाचन आयोग की और से भी उपचुनावों को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है । मंडी संसदीय क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले मनाली विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा उपचुनावों को लेकर प्रशासन के द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । मनाली विधानसभा क्षेत्र में इस बार के लोकसभा उपचुनावों में कुल 72513 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे ।

मनाली विधानसभा क्षेत्र में चुनावों की तैयारियों को लेकर अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम मनाली डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि उपचुनावों को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता करने के लिए  भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है । एसडीएम ने बताया कि जैसे ही उपचुनावों की घोषणा हुई है उसके बाद आचार संहिता लागू हो गई है और बाकी जनता से भी अपील की गई है कि जो भी दिशा निर्देश निर्वाचन आयोग के हैं उनका पालन किया जाए। चुनावों को सुचारू रूप से चलाने के लिए चुनाव में लगने वाले स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और इसके साथ ही वीवीपैट और ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण भी चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में 133 पोलिंग बूथ हैं जिसमें से 109 रेगुलर मतदान केन्द्र है जबकि 24 अतिरिक्त मतदान केन्द्र इस बार बनाए गए हैं। इसके अलावा 11 सेक्टर ऑफिसर को भी तैनात किया गया है ।