नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 93A में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को विस्फोट से जमींदोज़ किए जाने के 24 घंटे बाद लोगों की सेहत पर इसका दुष्प्रभाव दिखने लगा है. धमाके की वजह से खाली कराए गए आसपास के घरों में वापस लौटे लोगों में से कुछ लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की है.
सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट में RWA के टास्क फोर्स के चेयरमैन गौरव कुमार ने बताया कि दिक्कत होने की वजह से उन्होंने देर रात 12 बजे एक बार फिर अपना फ्लैट छोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘विस्फोट के बाद वह रात को अपार्टमेंट में लौटे. घंटे भर तक रुके तो आंखों में जलन होने लगी. अपार्टमेंट में धूल, धुआं छाया हुआ था. ऐसे में सांस लेने में दिक्कत होने लगी. लिहाज़ा वापस चले गए.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने दवा ली है और अब धुंध कम होने पर सोमवार दोपहर बाद घर लौटेंगे.
विज्ञापन