जिला में एक बार फिर ,स्वास्थ्य विभाग कोविड टीकाकरण में, तेजी लाने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने, टीमों के साथ बैठक कर, निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही लोगों से भी ,आग्रह किया है कि 24 नवंबर से पहले ,कोविड टीकाकरण करवा लें, ताकि लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग जाए। यह जानकारी वरिष्ठ ,चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजन उप्पल ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। वहीं उन्होंने बताया गया कि ,अभी तक जिले में 6.85 लाख लोगों ने कोविड टीकाकरण की, पहली डोज लगवा ली है। जबकि दूसरी डोज 88 फीसदी लोगों ने ही ,लगाई है। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी , डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी मौजूद रही।
उन्होंने बताया कि ,लोग कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने के बाद ,दूसरी डोज लगवाने में गुरेज कर रहे हैं। इस कारण लोगों में ,पहली डोज का असर भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, जिन लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की ,पहली डोज के 84 दिन पूरे हो चुके हैं वे ,लोग दूसरी डोज अस्पतालों से लगवा सकते हैं। वहीं, अब गर्भवती व बच्चों को स्तनपान करवाने वाली महिलाएं भी, कोविड टीकाकरण करवा सकती है। उन्होंने बताया कि,18 वर्ष से नीचे आयु के लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए, सरकार प्रयासरत है, और अगले माह टीकाकरण शुरू हो सकता है। डॉक्टर उप्पल ने बताया कि, जो पंचायत टीकाकरण का सौ फीसदी लक्ष्य प्राप्त करती है तो ,उस पंचायत को प्रशासन की ओर, से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ,दूसरी डोज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिले में मोबाइल टीमों समेत, अन्य टीमों को तैनात किया गया है।