11 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने देश ही नहीं दुनियाभर के रिकॉर्ड तोड़े. विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit Exodus) के साथ हुए अन्याय और उनके दुखों को दिखाया. दर्शकों ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को समझा. थियेटर्स में फ़िल्म देखते हुए बहुत से दर्शक भावुक भी हो गए. अब ये फ़िल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में और OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगी.
Twitter
सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होगी द कश्मीर फाइल्स
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर द कश्मीर फाइल्स के रि-रिलीज़ की घोषणा की. विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘द कश्मीर फाइल्स 19 जनवरी को दोबारा रिलीज़ होगी- कश्मीरी हिन्दू जेनोसाइड डे. पहली बार कोई फिल्म एक ही साल में दूसरी बार रिलीज़ हो रही है. अगर आपने बड़ी स्क्रीन पर फिल्म नहीं देखी है तो अभी अपने टिकट्स बुक करें.’
अनुपम खेर ने किया ट्वीट
द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के किरदार की बहुत तारीफ हुई. अनुपम खेर ने भी फिल्म के रि-रिलीज़ पर ट्वीट किया. अनुपम खेर ने लिखा, ‘पहली बार कोई फिल्म एक ही साल में दूसरी बार रिलीज़ होगी. कल कश्मीर पंडितों को श्रद्धांजलि देने के लिए फिर से द कश्मीर फाइल्स देखिए’
अनुपम खेर ने एक पोस्टर भी शेयर किया है. पोस्ट के मुताबिक पब्लिक डिमांड पर ये फ़िल्म दोबारा रिलीज़ की जा रही है. गौरतलब है कि 25 जनवरी को शाहरुख़ ख़ान की पठान भी रिलीज़ हो रही है.
क्यों दोबारा रिलीज़ हो रही है फ़िल्म?
File
19 जनवरी को दुनियाभर के कश्मीरी पंडित बतौर Holocaust Remembrance Day मनाते हैं. इस दिन को कश्मीरी पंडित अपनों को, अपने घर को, नौकरी को, संस्कृति को, कश्मीर और कश्मीरियत को छोड़ने का गम मनाते हैं. 19 जनवरी, 1990 को 5 लाख से ज़्यादा कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़कर रातों-रात अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर किया गया था. कश्मीरी पंडित दुनिया के किसी भी देश में हो, ये दिन उनकी ज़िन्दगी का सबसे दुखद दिन था, सेमिनार्स, मार्च आदि आयोजित कर वो अपना दुख ज़ाहिर करते हैं.