करौली. कोटा बैराज बांध से चंबल नदी में पानी छोड़ने के बाद आई बाढ़ का पानी उतारने के बाद सपोटरा के करणपुर क्षेत्र में नदी में कई नए और बड़े जलीयजीव दिखने लगे हैं. करणपुर क्षेत्र में दो दिन पूर्व चंबल नदी में बड़ी मछलियों के साथ काफी संख्या में मगरमच्छ भी देखे जा रहे हैं. जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता नजर आने लगी है. करणपुर के अस्थल घाट पर करीब दो मीटर लंबी एक मछली चंबल नदी में दिखाई दी. जिससे क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता जाग उठी. बड़ी मछली दिखने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग चंबल किनारे उसे देखने पहुंचने लगे.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
हालांकि मछली की तस्वीर को 1-2 भाग्यशाली लोग ही अपने मोबाइल में कैद कर सके हैं. बड़ी मछली की तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है. आमतौर पर इतनी बड़ी मछलियां बांध-नदी में पाई जाती हैं. चंबल नदी में मगरमच्छ सहित अन्य शिकारियों द्वारा शिकार के कारण इतनी बड़ी मछली होना संभव नहीं है. कतला प्रजाति की मछली की लंबाई अधिकतम लंबाई 1.8 मीटर और वजन 60 किलोग्राम तक हो सकता है.
करणपुर क्षेत्र निवासी मुकेश गुप्ता का कहना है कि इतनी बड़ी मछली चंबल में पहली बार देखी है. चंबल अभ्यारण के उप वन संरक्षक अनिल यादव ने बताया कि आमतौर पर चंबल नदी में अधिकतम 3 से 5 फीट लंबी बड़ी मछलियां देखने को मिली हैं. मछली की तस्वीर मिली है. मछली की प्रजाति की कतला है. बांध से पानी छोड़ने के कारण चंबल नदी में मछली आ सकती है.