इस बार UPSC टॉपर्स में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बात की चर्चा हर जगह हो रही है. लेकिन अब 4 टॉपर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है. इस बहस की शुरुआत एक IAS के ट्वीट के बाद हुई है.
यूपीएससी एग्जाम का रिजल्ट (UPSC Result 2022) घोषित हो चुका है. रिजल्ट में देश की लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 3 रैंक पर देश की बेटियों ने जगह बनाई है. इस बात की खुशी बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर जताई है. लेकिन IAS अधिकारी सोमेश उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखते हुए एक बड़ी भूल कर दी, जिसके बाद से ट्विटर पर बवाल मचा हुआ है.
क्या लिख गए IAS सोमेश उपाध्याय बात कुछ यूं हुई कि UPSC Result सामने आने के बाद IAS सोमेश उपाध्याय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘हम काफी समय से बोर्ड परीक्षा में गर्ल्स टॉपर्स के बारे में सुनते आ रहे हैं. कोई आश्चर्य नहीं कि वे अब यूपीएससी में भी टॉप कर रही हैं. इस साल सिविल सर्विस एग्जाम में टॉप 4 रैंक में सभी महिलाएं हैं.’ लेकिन इस ट्वीट में वह एक बड़ी भूल कर बैठे हैं क्योंकि टॉप 4 पर लड़की नहीं लड़का ने जगह बनाई है. देखिए ये ट्वीट…
यूजर्स ने IAS को याद दिलाया सच
इस ट्वीट को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने IAS सोमेश को सच याद दिलाना शुरू कर दिया. यूजर्स ने उन्हें कमेंट बॉक्स में बताया कि टॉप 4 रैंक में सभी महिलाएं नहीं हैं. बल्कि 4 रैंक पर एक पुरुष ने जगह पाई है. हालांकि इस टॉपर का नाम ऐश्वर्य वर्मा है. लेकिन यह नाम एक लड़के का है. हो सकता है कि इसी नाम के चलते IAS को कन्फ्यूजन हो गई.