जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ऊना मंडल की अहम बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने की. जबकि वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय भाजपा नेता सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. बैठक के दौरान पार्टी के प्रमुख मोर्चा और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को भी विशेष रूप से बुलाया गया था. भारतीय जनता पार्टी की हाल ही में हमीरपुर में आयोजित की गई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद जिला और मंडलों की बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में बताया गया. इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा.
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. हमीरपुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद तमाम नेता अब अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के लिए जुट गए हैं. इसी कड़ी में रविवार को जिला परिषद सभागार में भारतीय जनता पार्टी के ऊना मंडल की अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया. सत्ती ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी के होने वाले कार्यक्रमों बारे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को जानकारी दी गई है. वहीं, आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी बैठक में रुपरेखा तैयार की गई है.
इस दौरान सत्ती ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अपनी जानकारी सुधारने की नसीहत दी. अरविंद केजरीवाल द्वारा हिमाचल प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था की दुर्दशा का बयान देने पर पलटवार करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि राष्ट्रीय सर्वेक्षण में भी हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में केरल के बाद दूसरे नंबर पर है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को पूरा होमवर्क करने के बाद ही किसी राज्य की किसी व्यवस्था पर बयानबाजी करनी चाहिए.