जोगिंदर नगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गरौडू के नजदीक एचआरटीसी के चालक(HRTC Driver) की ’’चोरी के बाद सीनाजोरी’’ की हरकत सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार चालक कश्मीर सिंह गरौडू के नजदीक शराब का सेवन करने बैठा हुआ था। इसके बाद कार में सवार हो गया। कार को रिवर्स गियर लगाया, जैसे ही स्पीड(Speed) दी तो कार पर नियंत्रण नहीं रहा। कार पीछे की तरफ तेज गति के साथ एक घर के आंगन में जा घुसी। आंगन में छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे जिन्हें उनकी दादी ने हादसे से बचा लिया। महिला कांता देवी ने बताया कि हादसा शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुआ है और यदि बच्चों को तुरंत नहीं हटाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जोगिंदर नगर थाना पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। लेकिन इतने में नशे में धुत चालक ने पुलिस के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया और उल्टा पुलिस को धमकाने लगा। हालांकि पुलिस ने स्थिति को देखते हुए शालीनता से व्यवहार किया।
डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि चालक का ड्रंक एंड ड्राइव का चालान किया गया है और इसका मेडिकल भी करवाया गया है। चालान और सारी रिपोर्ट अदालत को भेज दी गई है। पुलिस के साथ जो बदसलूकी हुई उसकी जानकारी भी रिपोर्ट में शामिल है।