कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतते ही बीजेपी पर बरसे खरगे, पीएम मोदी को इशारों में कहा- सनकी तानाशाह

Mallikarjun Kharge News : कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने पीएम को सनकी तानाशाह तो बीजेपी को फासीवादी ताकत बताया। खरगे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनका मकसद सबको साथ लेकर फासीवादी ताकतों से लड़ना होगा।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतते ही मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया। उन्होंने नाम लिए बिना इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सनकी तानाशाह करार दे दिया। खरगे ने जीत के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस देश को एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता है। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बीजेपी को फासीवादी बताते हुए कहा कि उनका मकसद पार्टी में सबको साथ लेकर फासीवादी ताकतों से लड़ना है। खरगे ने बुधवार को कहा कि पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है तथा सबको साथ लेकर संगठन को मजबूत बनाएंगे और फासीवादी ताकतों से लड़ेंगे। खरगे ने पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने के तुरंत बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि उनके लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता समान है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डालने वाली ताकतों से लड़ना होगा और देश एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता।

26 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे खरगे

खरगे ने कहा कि कोई भी सदस्य छोटा या बड़ा नहीं है और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए सभी को कार्यकर्ता के रूप में मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरों से हमें साथ मिलकर लड़ना है।’ खरगे औपचारिक रूप से 26 अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।’ उनका कहना था, ‘आज जब संविधान और लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं तो उस समय कांग्रेस ने संगठन का चुनाव कराकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का उदाहरण पेश किया है। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के सफल आयोजन के लिए सभी डेलीगेट, वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं।’

खरगे ने गिनाए ये मुद्दे
खरगे ने कहा, ‘अपने साथी शशि थरूर को भी शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह इस चुनाव में प्रतिनिधि के तौर पर खड़े थे। चुनाव अच्छा चला। वो आकर मुझसे मिले और कहा कि मिलकर काम करना है। उन्हें धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से सोनिया जी का आभार प्रकट करता हूं। सोनिया जी ने व्यक्तिगत त्याग करके कांग्रेस को अपने खून-पसीने से सींचा। उनके नेतृत्व में दो बार केंद्र में सरकार बनी और कई राज्यों में सरकार बनी। उनका कार्यकाल हमेशा याद रखा जाएगा।’ खरगे ने कहा, ‘आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्याएं महंगाई, बेरोजगारी और फैलाई जा रही नफरत है। इनके खिलाफ लड़ने के लिए राहुल गांधी जी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले हैं। आज पूरा देश उनके संघर्ष से जुड़ रहा है। मैं सभी लोगों से इस यात्रा में जुड़ने की अपील करता हूं।’ उन्होंने बताया, ‘राहुल गांधी ने मुझसे फोन पर कहा कि मैं कांग्रेस के सिपाही के रूप में काम करता रहूंगा।’


इशारों में पीएम मोदी को कहा- सनकी तानाशाह

खरगे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोगों का चरित्र ‘थोथा चना, बाजे घना’ है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह देश एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता। हमें इकट्ठे होकर इन विनाशकारी ताकतों को हराना है।’ खरगे ने कहा, ‘पार्टी के सभी दोस्तों को संसद से सड़क तक लड़ना होगा। बूथ स्तर तक संगठन के हर साथी को जोर से संघर्ष करना है। मुझे विश्वास है कि जैसे आपने मुझ पर भरोसा जताया है, और गरीब परिवार में जन्मे एक व्यक्ति को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है, मैं आपके भरोसे पर खरा उतरूंगा।’