ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने वनडे फॉर्मेट में बदलाव की मांग की है.
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वनडे क्रिकेट को रोमांचक बनाए रखने के लिए ओवर की संख्या 50 के बजाय घटाकर 40 करने का सुझाव दिया है. टी20 क्रिकेट दुनिया भर में लोकप्रिय होता जा रहा है, जिसका बुरा असर वनडे फॉर्मेट पर पड़ रहा है. टेस्ट क्रिकेट हालांकि अभी तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर बना हुआ है.
ख्वाजा हालांकि वनडे फॉर्मेट को खत्म करने के पक्ष में नहीं है, लेकिन वह और उनके साथी एडम जंपा इसमें कुछ बदलाव के पक्षधर हैं. इंग्लैंड में 40 ओवर के मैच खेले जाते हैं और ख्वाजा का मानना है कि ओवर की संख्या कम करना उचित होगा.
उन्होंने एबीसी स्पोर्ट से कहा,’अब 50 ओवरों का मैच थोड़ा लंबा लगता है. अगर यह 40 ओवर का होगा, 25 ओवर होने पर खिलाड़ी सोचेंगे कि अब केवल 15 ओवर बचे हैं और वह उसी तरह से अपने खेल में बदलाव करेंगे.’ जंपा ने भी ख्वाजा की हां में हां मिलाते हुए कहा कि 50 ओवरों के प्रारूप को दिलचस्प बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव करने जरूरी हैं.
जंपा ने कहा,’या तो ओवर की संख्या कम की जाए, या इसमें कुछ और बदलाव किए जाएं जिससे यह दिलचस्प बना रहे. जैसे बोनस या अतिरिक्त फ्री हिट या ऐसा कुछ. ताकि वनडे फॉर्मेट में भी रूचि बनी रहे.
दुनिया भर में जिस तेजी से घरेलू टी20 लीग बढ़ रही है और साथ में ही टी20 विश्व कप भी लोकप्रिय हो रहा है, उससे एक धारणा यह बन रही है कि वनडे क्रिकेट धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. अगले हफ्ते से ऑस्ट्रेलिया में भी टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है जबकि 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. खराब फॉर्म के कारण हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच इस विचार से असहमत हैं. फिंच ने एक अन्य रिपोर्ट में कहा था, जब वनडे वर्ल्ड कप बस एक साल दूर रहता है, तो अक्सर इस तरह की बहस होती है. लोग इसे लेकर चर्चा करते हैं. लेकिन, हर बार वनडे विश्व कप और बढ़ा होकर सामने आता है.