Against rising inflation and unemployment, Congress shouts in Solan, there is also a shout of victory in the by-election

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ, सोलन में कांग्रेस का हल्ला बोल,उपचुनाव में जीत की भी भरी हुंकार

जिला मुख्यालय सोलन में आज, कांग्रेस द्वारा प्रदेश में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी, और किसान बागवानों के मुद्दे को, दरकिनार करने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ, धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना प्रदर्शन ,जिला अध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर, शहर के ओल्ड डीसी ऑफिस तक  किया  गया ।

 इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने ,प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ ,जमकर नारेबाजी की। मीडिया से बातचीत में ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि, प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है ,लेकिन प्रदेश सरकार इस पर ,लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है, उन्होंने कहा कि, इसी तरह प्रदेश में लगातार, बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है ,लेकिन प्रदेश सरकार फिर भी ,बाहरी राज्यों के लोगों को ,प्रदेश में होने वाले परीक्षाओं में तवज्जो दे रही है,उन्होंने कहा कि, बीते दिनों प्रदेश में इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में, जेईई  की भर्तियों में, बिहार के 16 व्यक्तियों का लगना, इस बात का संकेत है कि, प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को, दरकिनार कर बाहरी राज्यों के लोगों को तवज्जो दे रही है।

उन्होंने कहा कि ,इन दिनों किसान बागवान अपनी मांगों को लेकर, लगातार सड़कों पर है ,लेकिन प्रदेश और केंद्र सरकार के कानों पर, जूं तक नहीं रेंग रही है, उन्होंने कहा कि, प्रदेश में अब उपचुनाव को लेकर भी, अधिसूचना जारी हो चुकी है , इन चुनावों में कांग्रेस को जिताने के लिए , प्रदेश की जनता, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे को ध्यान में रख, भाजपा सरकार के खिलाफ मतदान करेगी।