उम्र महज एक नंबर है: 70 वर्षीय बुजुर्ग ने Top किया Civil Engineering Exam, हासिल किए 94.88% अंक

Indiatimes

कुछ भी करने के लिए अलग हौसला बुलंद हो तो उम्र महज एक नंबर बनकर रह जाती है. इसे 70 वर्षीय नारायण एस भट ने सच कर दिखाया है. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा परीक्षा में न सिर्फ पास किया है बल्कि 94.88 प्रतिशत मार्क्स लाकर कर्नाटक के टॉपर बने हैं.

70-year-old Narayan S Bhat became topper in civil engineeringCNBC tv 18

कौन हैं नारायण एस भट?

उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी के रहने वाले नारायण भट का जन्म 1953 में हुआ था. साल 1973 में पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमीशन लिया. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दूसरी रैंक के साथ पास किया. इसके बाद कुछ राज्यों की कई कंपनियों में नौकरी किया. साल 2008 में बल्लारपुर इंडस्ट्रीज जो अब सोलारिस केमटेक लिमिटेड कंपनी में काम करने के बाद रिटायर हुए. इसके बाद सिरसी में बतौर सिविल ठेकेदार काम किया.

government competitive examPexels

दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बने नारायण एस भट?

नारायण भट की 2 बेटियां हैं. एक अमेरिका में है दूसरी आयरलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. जब नारायण 67 साल के थे तब उन्होंने अपनी दोनों बेटियों से दोबारा कॉलेज में एडमीशन लेने के बारे में बताया. वे इस बात से बड़ी खुश थीं कि मैं इस उम्र में भी व्यस्त रहूंगा. सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा परीक्षा में स्टेट टॉप कर नारायण भट अब दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं.