अग्निपथ : आत्मनिर्भर भारत के लिए एक परिवर्तनकारी योजना ,लड़कियों के लिए भी सुनहरा भविष्य ,इंदु गोस्वामी।।

निश्चित अवधि के लिए “अग्निपथ” योजना की घोषणा की है। यह एक परिवर्तनकारी पहल है। उन्होंने कहा ये योजना लड़के और लड़कियों के लिए दोनो ही वर्गो के लिए है ।।उन्होंने कहा इस योजना के तहत 17.5 से 21 वर्ष की आयु के युवा #BharatkeAgniveer के रूप में आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा युवाओं का राष्ट्रसेवा का सपना भी साकार होगा और आकर्षक वेतन पैकेज के साथ साथ सशस्त्र बलों में 4 साल तक सेवा करने में सक्षम बनाया जायेगा।उन्होंनेकहा देश प्रेम और राष्ट्रवाद की भावना तो इस से बड़ना तय है ही इसी के साथ आर्थिक रूप से मजबूत भी देश होगा ।

उन्होंने कहा महिला शक्ति का यहां भी विदेश ध्यान रखा गया है और सैनिकों के रूप में देश की लड़किया भी इस योजना के तहत महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगी ।।।वही मोदी के धर्मशाला दौरे को लेकर उन्होंने का इतिहासिक दौर ये प्रदेश का है जिस में मोदी रोड शो के माध्यम से एक बार फिर प्रदेश में चुनावी माहौल तो बनाएंगे ही वही पूरे से चीफ सेक्रेटरी यहां आकर देश की अगली दिशा का खाका भी त्यार करेंगे ।।

उन्होंने कहा मंडी ,शिमला के बाद धर्मशाला में प्रधानमंत्री इस बात की पुष्टि करता है की उनकी कथनी और करनी में फर्क नहीं है ,हिमाचल को अपना घर मानते है इसी लिए बार बार प्रदेश में छोटे से आग्रह पर भी आ जाते हैं