अग्निपथ का विरोध: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन को ख़ाली कराया गया, रेल परिचालन ठप

आरा में प्रदर्शन

भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ के नाम से एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के ख़िलाफ़ बिहार के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन जारी है.

आरा रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने बुकिंग ऑफिस में तोड़फोड़ की है. ऐसी खबरें आ रही है कि छात्रों के बीच कुछ अराजक तत्वों घुस गए जिन्होने रेलवे स्टेशन के पास चिप्स, कुरकुरे, बिस्किट आदि की दुकानों पर भी लूटपाट की है.

साथ ही पानी के लिए लगी वेंडिंग मशीन को भी तोड़ दिया गया है. सुबह से ही आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी बड़ी तादाद में जमा होने शुरू हो गए थे.

प्रदर्शनकारी हाथ में तिरंगा झंडा लिए केन्द्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

उन्होने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इसके बाद उन्होने तीन नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन पर पथराव भी किया.

छात्रों की मांग थी कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए.

स्थानीय पत्रकार नेहा गुप्ता के मुताबिक, “अभी रेलवे स्टेशन को खाली करा लिया गया है. यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. उग्र छात्रों ने रेलवे ट्रैक की चाबी खोल दी है जिसके चलते अप और डाउन दोनो को ही रेल परिचालन बाधित है. रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन, रेल प्रशासन और अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है और आंसू गैस के गोले छोड़ कर उग्र प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया गया है.”