Agneepath scheme: अग्निवीर बनने का सपना देखने वालों को ट्रेनिंग कराएगी हरियाणा सरकार, 200 स्कूलों में होगी व्यवस्था

हरियाणा सरकार ने अग्निवीर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था करने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य के 200 स्कूलों में बैच शुरू किए जाएंगे।

 
agniveer
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार (Haryana Government) उन युवाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था करेगी, जो केंद्र की नयी रक्षा भर्ती योजना के तहत ‘अग्निवीर’ के रूप में सेवा करना चाहते हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रवेश के समय इसका विकल्प चुनना होगा। शुरुआत में प्रदेश के 200 स्कूलों में 50-50 छात्रों के बैच में कोचिंग शुरू की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और वायुसेना की प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके मुताबिक, विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी होंगे, जिनमें शारीरिक और शैक्षणिक दोनों प्रशिक्षण शामिल होंगे।

शारीरिक प्रशिक्षण देने के लिए जिला सैनिक बोर्ड और इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों को वरीयता दी जाएगी। वहीं, शैक्षणिक पाठ्यक्रम के लिए स्कूली शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी। शुरुआत में प्रशिक्षण कार्यक्रम सप्ताहांत में जबकि बाद में गर्मी की छुट्टियों के दौरान एक महीने के लिए आयोजित किया जाएगा।