युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी अग्निपथ योजना – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के बीबीएमबी स्थित सुकेत सदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गत दिन देश के युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने तथा उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए एक महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 17.5 से 21 वर्ष तक के युवाओं को सेना में 4 वर्षों के लिए अग्निवीर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सैन्य अनुशासन शारीरिक योग्यता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है।चयनित अग्निवीर को प्रतिमाह 30 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा। इन अग्नि वीरों को राशन वर्दी तथा यात्रा भत्ता जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी

प्रत्येक अग्निवीर को 48 लाख रुपए का बीमा छत्र भी प्रदान किया जाएगा जिसके लिए उन्हें कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। इन अग्नि वीरों को वर्ष में 30 दिन का अवकाश तथा आवश्यकता अनुसार चिकित्सा अवकाश भी दिया जाएगा। इन अग्नि वीरों को चिकित्सा व सी एस टी कैंटीन की सुविधाएं भी दी जाएगी। 4 वर्ष का सेवाकाल पूरा होने के बाद इन अग्नि वीरों को शस्त्र बल में 15 वर्ष तक नियमित सेवाएं प्रदान करने का अवसर भी दिया जाएगा।

सरहयाली खडड पर रहे पुल के कार्य का विधायक जीत राम कटवाल ने‌ किया निरीक्षण

राजकीय महिला आईटीआई मंडी में 15वीं चार दिवसीय जिला स्तरीय महिला वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता आजोजितप्रत्येक अग्निवीर को 11 लाख 71 हजार रुपए का आकर्षक सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा। इसमें 30% मासिक योगदान अग्निवीर का तथा इतना ही सरकार का रहेगा। सेवा निधि पर ब्याज मिलेगा तथा इस पर आयकर में छूट दी जाएगी। प्रत्येक अग्निवीर को दक्षता प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो उन्हें रोजगार प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि‌ यही नहीं केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आगामी डेढ़ वर्षो में सरकारी क्षेत्र में 10 लाख पद भरने का निर्णय लिया है। विभिन्न मंत्रालय में रिक्त पड़े पदों को मिशन मोड पर भरा जाएगा।