मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के बीबीएमबी स्थित सुकेत सदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गत दिन देश के युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने तथा उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए एक महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 17.5 से 21 वर्ष तक के युवाओं को सेना में 4 वर्षों के लिए अग्निवीर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सैन्य अनुशासन शारीरिक योग्यता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है।चयनित अग्निवीर को प्रतिमाह 30 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा। इन अग्नि वीरों को राशन वर्दी तथा यात्रा भत्ता जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी
प्रत्येक अग्निवीर को 48 लाख रुपए का बीमा छत्र भी प्रदान किया जाएगा जिसके लिए उन्हें कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। इन अग्नि वीरों को वर्ष में 30 दिन का अवकाश तथा आवश्यकता अनुसार चिकित्सा अवकाश भी दिया जाएगा। इन अग्नि वीरों को चिकित्सा व सी एस टी कैंटीन की सुविधाएं भी दी जाएगी। 4 वर्ष का सेवाकाल पूरा होने के बाद इन अग्नि वीरों को शस्त्र बल में 15 वर्ष तक नियमित सेवाएं प्रदान करने का अवसर भी दिया जाएगा।