अग्निवीर भर्ती सुजानपुर: दूसरे दिन 1,893 में से 417 युवाओं ने पास की दौड़

प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन 1,893 में से 417 अभ्यर्थियों ने दौड़ उत्तीर्ण की है। दूसरे दिन बिलासपुर की सदर, नम्होल और झंडूता तहसील के 2,440 और ऊना की भरवाईं तहसील के 108 युवा बुलाए गए थे।

अग्निवीर भर्ती सुजानपुर
अग्निवीर भर्ती सुजानपुर – फोटो : संवाद

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन 1,893 में से 417 अभ्यर्थियों ने दौड़ उत्तीर्ण की है। दूसरे दिन बिलासपुर की सदर, नम्होल और झंडूता तहसील के 2,440 और ऊना की भरवाईं तहसील के 108 युवा बुलाए गए थे। इनमें से 1,893 ही मैदान में पहुंचे। सुबह साढ़े तीन बजे से युवाओं का प्रवेश शुरू हुआ और आठ बजे तक चला। पहले दिन 345 अभ्यर्थी ही दौड़ पूरी कर सके थे। जबकि दूसरे दिन 417 ने दौड़ पूरी की। बुधवार को भर्ती के लिए ऊना की बंगाणा और अंब तहसील के 3,046 अभ्यर्थी बुलाए गए हैं।

वहीं मंगलवार को उपायुक्त देबश्वेता बनिक और पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने भी भर्ती मैदान का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम सुजानपुर और एसएचओ सुजानपुर भी मौजूद रहे। यह भर्ती आठ सितंबर तक चलेगी। इस दौरान अग्निवीर सिपाही सामान्य ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर तकनीकी, अग्रिवीर क्लर्क, स्टोर कीपर, अग्रिवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास, अग्रिवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने कहा कि दूसरे दिन 2,548 अभ्यर्थियों में से 1,893 युवा भर्ती में पहुंचे और 417 ने दौड़ उत्तीर्ण की। उपायुक्त और एसपी ने दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।