सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 16 अक्तूबर को हमीरपुर में आयोजित की जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के तहत 16 अक्तूबर को मैदान और मेडिकल की बाधा पार करने वाले अग्निवीर अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी। जिन अभ्यर्थियों को मेडिकल फिटनेस के लिए मिलिट्री अस्पताल जालंधर भेजा गया है, उन्हें तीन अक्तूबर तक अपना मेडिकल करवाना होगा। ऐसे 225 अभ्यर्थी मिलिट्री अस्पताल में वीरवार तक नहीं पहुंचे हैं। ऐेसे में भर्ती कार्यालय में तीन अक्तूबर तक सभी को एमएच में मेडिकल करवाने के निर्देश दिए हैं।
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले के उम्मीदवारों के लिए 29 अगस्त से आठ सितंबर 2022 तक सुजानपुर टीहरा में अग्निवीर भर्ती आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि ग्राउंड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा 16 अक्तूबर को हमीरपुर में आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली के कुछ उम्मीदवारों को सेना के चिकित्सकों ने संबंधित विशेषज्ञ से चिकित्सा समीक्षा के लिए सैन्य अस्पताल जालंधर रेफर किया था।
अभ्यर्थियों को रेफरल पर्ची भी दी गई थी और पांच दिन के भीतर सैन्य अस्पताल जालंधर को रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन 225 उम्मीदवारों ने चिकित्सा समीक्षा के लिए वीरवार तक सैन्य अस्पताल जालंधर में रिपोर्ट नहीं की है। उम्मीदवार चिकित्सा समीक्षा के लिए सैन्य अस्पताल जालंधर में तीन अक्तूबर तक रिपोर्ट करें। उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि शीघ्र सैन्य अस्पताल जालंधर में मेडिकल जांच करवाएं।