आगरा: शहर में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, आगरा शास्त्रीपुरम के रहने वाले अजय सिंह चौहान ने 3 महीने पहले आवास विकास स्थित जेजे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन करवाया था. दावा है कि डॉक्टर ने बाकायदा पूरा ऑपरेशन किया लेकिन पथरी निकाली ही नहीं. अजय चौहान मर्चेंट नेवी में नौकरी करते हैं और उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी तब हुई जब वह मर्चेंट नेवी के मेडिकल के लिए मुंबई पहुंचे.
मेडिकल रिपोर्ट में उनके पेट में पथरी जस की तस दिखाई दी. अजय सिंह का कहना है कि वह 15 लाख रुपए के पैकेज पर 9 महीने के लिए शिपिंग पर जा रहे थे. जो कि इस ऑपरेशन की वजह से कैंसिल हो गया है. वह समुद्र में शिपिंग पर तभी जा सकते हैं जब वे पूरी तरह से मेडिकल में फिट हों.
60 हजार में हुआ था ऑपरेशन 29 जुलाई को आवास विकास स्थित जेजे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अजय सिंह तोमर का ऑपरेशन किया था. 1 अगस्त को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. इस पूरे ऑपरेशन में लगभग ₹60 हजार का खर्चा हुआ था. लेकिन जब अजय को पता चला कि उनके पेट से पथरी निकाली ही नहीं गई है तो वह दोबारा से डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टर ने भी अपनी गलती मानी जिसका अजय चौहान के पास वीडियो भी है. अजय का कहना है कि डॉ. दोबारा से ऑपरेशन करने की बात कह रहे हैं. जब न्यूज़18 लोकल की टीम ने डॉक्टर से इस बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया के सामने आने से मना कर दिया.
डीएम ने सीएमओ को दिए जांच के आदेश इस पूरे मामले में डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. अजय सिंह चौहान और उनके परिजन शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे जिसके बाद आगरा के डीएम नवनीत चहल ने सीएमओ को इस गंभीर मामले की जांच सौपी है. आगरा के सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही है. अब देखने वाली बात होगी कि पूरे मामले में क्या निष्कर्ष निकल के सामने आता है.