सोलन में किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए कृषि विभाग केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास कर रहा है। किसानों को जहाँ एक और बीज और खादें सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाई जा रही है वहीँ किसानों को खेती से जुड़े उपकरण भी बाज़ार से कम कीमतों पर दिए जा रहे है। जिसको लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए जागरूकता शिविर भी लगाए जा रहे है। जागरूकता शिविर के माध्यम से उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि उन्हें पता चलें कि सरकारी योजनाएं क्या चल रही है और उसका वह किस तरह से लाभ उठा सकते है यह जानकारी कृषि विभाग विकासखंड सोलन के विषय वाद विशेषज्ञ जोगिंदर पाल चौहान ने दी।
कृषि विभाग विकास खंड सोलन के विषय वाद विशेषज्ञ जोगिंदर पाल चौहान ने बताया कि किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें किसानों को खाद और खेती के उपकरण बाज़ार से कम कीमतों पर उपलब्ध करवाए जा रहे है कई उपकरणों में किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है। ताकि धन के अभाव के कारण उनकी खेती प्रभावित न हो और वह आधुनिक उपकरणों को उपयोग में लाकर अपनी आय को दोगुना कर सकें। उन्होंने बताया कि फसल को ओलों से बचाने के लिए एंटी हेल नेट किसानों को दी जा रही है वहीँ पावर वीडर , ब्रश कटर और अन्य ज़रूरत का सामान अनुदान पर दिया जा रहा है।
बाइट विशेषज्ञ जोगिंदर पाल चौहान
2022-03-08