कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक सोलन में  खरिफ फसलों के 50% से ज्यादा बीज का किया  वितरण*

कृषि विभाग सोलन द्वारा सोलन ब्लॉक में आजकल खरीफ फसलों के बीजों का वितरण किया जा रहा है मई माह में हुई अच्छी बारिश के चलते अब खरीफ फसलों की बिजाई का सीजन शुरू होने वाला है खरीफ फसल का सीजन शुरू होने से पहले ही कृषि विभाग द्वारा जिला सोलन में 50% से ज्यादा बीज का वितरण कर दिया गया यह जानकारी कृषि विभाग सोलन के विषय वाद विशेषज्ञ कृषि जे पी चौहान ने मीडिया को दी मीडिया से बातचीत के दौरान उन्हें बताया कि जिला सोलन में खरीफ  फसलों के बीज का वितरण का कार्य प्रगति पर है ब्लॉक सोलन में अभी तक 50 से 60% बीच का वितरण कर दिया गया है जिसमें मक्खी चरी बाजरा आदि फसलों के बीज किसानों को ₹30 सब्सिडी मैं उपलब्ध करवाए गए मीडिया के माध्यम से जे पी चौहान ने किसानों से आग्रह किया है कि किसान जल्द से जल्द कृषि विभाग आकर खरीफ फसलों के बीच ले जाए।