HIRA LAL AZAD SOLAN

किसानों की तकदीर बदलने का कृषि विभाग कर रहा हर सम्भव प्रयास : हीरा लाल आज़ाद

किसानों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार लगातार नई नई योजनाएं लेकर आ रही है । किसानों की आय को दोगुनी करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है | सीमित साधनों में किसानों की आय को दोगुना किस तरह से किया जा सके इस पर भी कृषि विभाग मंथन कर रहा है और किसानों को जहां एक और उन्नत बीज दिए जा रहे हैं वही उन्हें कृषि की आधुनिक तकनीक से भी जोड़ा जा रहा है पहले हिमाचल के किसान खेतों में हल जोतने के लिए केवल पशुओं का उपयोग करते थे लेकिन अब उन्हें छोटे ट्रैक्टर दिए जा रहे हैं जिस पर कृषि विभाग द्वारा भारी अनुदान भी दिया जा रहा है ताकि किसान आसानी से अपने खेतों को जोड़ सकें और अधिक पैदावार हासिल कर सके | इसके अलावा भी कई तरह की मशीनें किसानों को अनुदान पर दे कर किसानों की तकदीर बदलने का प्रयास किया जा रहा है | 

 अधिक जानकारी देते हुए कृषि विभाग के एस एम एस हीरालाल आज़ाद (HIRA LAL AZAD SOLAN ) ने बताया कि कृषि विभाग किसानों की आय को दोगुना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है जिसके चलते अब कृषि विभाग  जिला सोलन के किसानों को भारी अनुदान पर छोटे ट्रैक्टर और ग्रास कटर देने  आरंभ किए हैं जिसमें इस वर्ष करीबन 82 ट्रैक ट्रैक्टर किसानों को अनुदान पर वितरित किए हैं| एक ट्रैक्टर पर 25 हज़ार रूपये का अनुदान दिया गया है | वहीँ ग्रास कटर पर दस हज़ार रूपये तक का अनुदान किसान ले रहे है | उन्होंने बताया कि छोटे  ट्रैक्टर  सोलन के किसानों की पहली पसंद बन चुके हैं इन ट्रैक्टरों के  हल्का होने के कारण कहीं पर भी ले जाया जा सकता है और आसानी से खेतों की को जोता जा सकता है इन ट्रैक्टरों से खेत पशुओं के मुकाबले अच्छी  तरह से और कम समय में  जोता जाना संभव है यही कारण है कि उनके पास इन ट्रैक्टरों के लिए बेहद आवेदन आ चुके हैं उन्होंने भी प्रदेश और केंद्र सरकार को ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए निवेदन किया है ताकि जिला के और किसान की इस योजना का लाभ उठा सकें  |