विभाग केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास कर रहा है। किसानों को जहाँ एक और बीज और खादें सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाई जा रही है वहीँ किसानों को खेती से जुड़े उपकरण भी बाज़ार से कम कीमतों पर दिए जा रहे है। जिसको लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए जागरूकता शिविर भी लगाए जा रहे है। जागरूकता शिविर के माध्यम से उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि उन्हें पता चलें कि सरकारी योजनाएं क्या चल रही है और उसका वह किस तरह से लाभ उठा सकते है ।
अधिक जानकारी देते हुए कृषि विकास अधिकारी शामली गुप्ता ने बताया की वित्त वर्ष 2023 – 24 में किसानों द्वारा एग्री मशीनरी के तहत भरी पावर टिलर की एप्लिकेशन को दोबारा से अपलोड करना पड़ेगा। परंतु आर के वाई पी के तहत किसान उसी एप्लिकेशन से पावर टिलर ले सकते है।