दुनिया की सबसे बेहतरीन 50 जगहों में शुमार हुए ‘अहमदाबाद और केरल’, TIME Magazine की लिस्ट में आया नाम

गुजरात के शहर अहमदाबाद और प्राकृतिक सौदर्य के लिए पहचान रखने वाले राज्य केरल का नाम विश्व की ख्यात टाइम मैग्ज़ीन में शुमार हो गया है. साल 2022 की ‘दुनिया में घूमने के लिए जाने वाली 50 सबसे बेहतरीन जगहों’ की टाइम मैग्जीन की सूची में अहमदाबाद और केरल का नाम आया है.

मंगलवार को टाइम मैग्जीन की ओर से कहा गया ‘दुनिया में मौजूद चुनौतियों के बीच साल 2022 में भी यात्राओं और इंसानी नातों की कड़ी को समझा जा सकता है. अब जैसा की दुनिया की ज्यादातर आबादी वैक्सीनेटेड हो चुकी है और दुनियाभर के पर्यटक यात्रा के
लिए तैयार हो गए हैं. ऐसे में हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री दोबारा शुरू होकर सभी का स्वागत करने के लिए तैयार है.’

अहमदाबाद को मिली जगह
टाइम मैग्जीन की सूची में शामिल गुजरात का अहमदाबाद शहर भारत की पहली UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है. अहमदाबाद लेकर कहा गया कि ‘यहां प्राचीन लैंडमार्क और कंटेम्पररी इनोवेशन इसे कल्चरल टूरिज्म का मक्का बनाती है. यहां साबरमती नदी के किनारे 36 एकड़ में फैला गांधी आश्रम, नवरात्रि का नौ दिन चलने वाला दूनिया का सबसे लंबा डांस फेस्टिवल काफी प्रसिद्ध है.’

 

गुजरात की साइंस सिटी अहमदाबाद का इंटरटेनमेंट सेंटर और थीम पार्क पर्यटकों को आकर्षित करता है. अहमदाबाद को लेकर आगे कहा गया कि यहां 20 एकड़ में फैला नेचर पार्क लोगों को लोकल फ्लोरा पर एजुकेट करता है, इसके साथ ही ये चेस खेलने और योगा प्रैक्टिस के लिए नई स्पेस उपलब्ध कराता है.

केरल को लेकर कही ये बात
TIME की ओर से भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर बसे केरल को लेकर कहा गया कि ‘केरल भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है. यहां के रमणीय समुद्र के किनारे और बैकवॉटर्स, मंदिर और पेलेसेस की वजह से ये गॉड्स आउन कंट्री कहलाता है.’ ‘इस साल, केरल में मोटर-होम टूरिज्म बढ़ रहा है जो भारत में रहने और उसे एक्सप्लोर करने के लिेए बेहतर है. राज्य का पहला कारवन पार्क, कारावन मिडोज हिल स्टेशन वेगामोन में शुरू हुआ है.’
पब्लिकेशन की ओर से कहा गया कि विश्व की ग्रेटेस्ट प्लेसेस की जो लिस्ट जारी की गई है वे इस साल घूमने के लिए टॉप स्पॉट्स हैं. टाइम मैग्जीन द्वारा कॉन्ट्रीब्यूटर्स और करसपॉडेंस के इंटरनेशनल नेटवर्क के जरिये नॉमिनेशन कराए गए थे.

लिस्ट में ये जगहें भी शामिल
टाइम मैग्जीन की सूची में यूएई, सिओल, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, भूटान, बोगोटा, जाम्बिया, इस्तांबुल सहित अन्य स्थानों को भी शामिल किया गया है. पर्यटकों के लिए इस साल इन जगहों पर घूमकर एक्सप्लोर करने की सलाह दी गई है.